जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मंगलवार को उस समय टीपीटी रोड और डबल्यूआरएस-टू शॉप के रेल कर्मियों ने टूल डाउन कर दिया. जब कथित रूप से एक संवेदक ने एक रेलकर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. इसके बाद विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी ने रेल कर्मियों की शिकायत को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक से बात की. जहां संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद रेल कर्मी अपने काम पर वापस लौटे. इस बीच लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रेल कर्मियों ने दोनों शॉप में कामकाज ठप कर दिया.
सीडब्ल्यूएम से यूनियन नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
सीडब्ल्यूएम से मिलकर आने के बाद यूनियन नेताओं ने रेल कर्मियों से बातें की. जिसमें ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, सचिव अनिल प्रसाद यादव और ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता मनोज कुमार शामिल थे. उन्होंने बताया कि मुख्य कारखाना प्रबंधक को बताया गया कि संवेदक को कारखाना परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाए. साथ ही उसके रेलवे से हुए कांटेक्ट को रद्द करते हुए उसकी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए. जिसे लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक द्वारा मांग को लेकर अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद रेलकर्मियों ने टूल डाउन को समाप्त किया. वहीं मामले को लेकर संवेदक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनके साथ साजिश किया जा रहा है, परंतु रेल प्रशासन पर उन्हें विश्वास है कि मामले की सही जांच की जायेगी.कहते हैं अधिकारी
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ से बात करनी चाहिए, परंतु सीपीआरओ के मोबाइल पर कई बार कॉल करने के बावजूद उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया.विनय प्रसाद बरनवाल, मुख्य कारखाना प्रबंधक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है