रेल कारखाना में प्राइवेट संवेदक के विरोध में रेलकर्मियों ने किया टूल डाउन
विरोध में रेलकर्मियों ने किया टूल डाउन
जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मंगलवार को उस समय टीपीटी रोड और डबल्यूआरएस-टू शॉप के रेल कर्मियों ने टूल डाउन कर दिया. जब कथित रूप से एक संवेदक ने एक रेलकर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. इसके बाद विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी ने रेल कर्मियों की शिकायत को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक से बात की. जहां संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद रेल कर्मी अपने काम पर वापस लौटे. इस बीच लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रेल कर्मियों ने दोनों शॉप में कामकाज ठप कर दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को टीपीटी रोड शॉप के एक ड्राइवर ड्यूटी के दौरान अपने विभागीय वाहन से कुछ सामान लेकर कहीं जा रहा था. इसी बीच संवेदक का वाहन भी सड़क पर लगा था. जिसे हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. तथाकथित रूप से संवेदक ने रेल के ड्राइवर के साथ गाली-गलौजी करते हुए धमकी दी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद अन्य रेलकर्मी आक्रोशित हो गए और टूल डाउन कर फ्लोर पर बैठ गए. इस दौरान रेलकर्मियों ने नारेबाजी भी की. वहीं सूचना पर पहुंचे विभिन्न मान्यता प्राप्त यूनियनों के अधिकारियों ने इस संबंध में कारखाना प्रबंधन से त्वरित कार्रवाई की मांग की. साथ ही मुख्य कारखाना प्रबंधक से मिलकर मामले की जानकारी दी.सीडब्ल्यूएम से यूनियन नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
कहते हैं अधिकारी
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ से बात करनी चाहिए, परंतु सीपीआरओ के मोबाइल पर कई बार कॉल करने के बावजूद उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया.विनय प्रसाद बरनवाल, मुख्य कारखाना प्रबंधक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है