तेज हवा
बीते कुछ दिनों से मौसम की बेरूखी ने किसानों को परेशान कर रखा था.
तेज हवा में गोड़धुआ गांव एक परिवार का उड़ा छप्पर फोटो संख्या : हवेली खड़गपुर : शुक्रवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से प्रखंड क्षेत्र में कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को परेशानी बढ़ गई है. हालांकि बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार की शाम से रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम के मिजाज में थोड़ी नरमी आई है और लोगों को ठंडक का अहसास कराया है. वहीं शुक्रवार की सुबह से तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से कच्चे और मिट्टी के घरों में रह रहे लोगों को काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ा. तेज हवा के झोंके से रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत के गोडधुआ गांव में अनिल सोरेन के घर का टीन का छप्पर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है