निगम बोर्ड की बैठक : पार्षदों ने खराब व जर्जर सड़क, स्ट्रीट लाइट व जलापूर्ति कनेक्शन का उठाया मुद्दा
नगर निगम सभागार में शुक्रवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यों ने शहर की जर्जर सड़क, स्ट्रीट लाइट सुदृढ़ीकरण व जलापूर्ति कनेक्शन का मुद्दा उठाया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. नगर निगम सभागार में शुक्रवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यों ने शहर की जर्जर सड़क, स्ट्रीट लाइट सुदृढ़ीकरण व जलापूर्ति कनेक्शन का मुद्दा उठाया. इसमें कुल 7 प्रस्ताव को पारित किये गये. बैठक में स्थानीय विधायक प्रणव कुमार यादव, नगर आयुक्त कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाते हुए उसके मरम्मत की मांग की. मेयर व नगर आयुक्त ने कहा कि पूजा को लेकर सड़कों की मरम्मती चल रही है. एक तरफ नगर निगम अपनी सड़कों को जीएसबी डाल कर मोटरेबल कर रही है. वहीं आरसीडी भी सड़कों की मरम्मती शुरू कर दी है. शीघ्र ही सभी सड़कों के निर्माण की दिशा में ठोस कार्रवाई होगी. बैठक में विधायक द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में अनुशंसित व आम जनता के आवेदन पर एक दर्जन सड़क व नाला निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. महापौर सभी 45 वार्ड में खराब व जर्जर हो चुके सड़क व नाला की मापी करने का आदेश दिया.
खराब स्ट्रीट लाइट को दुर्गा पूजा से पहले दुरुस्त कराने का निर्देश
कई वार्ड सदस्यों ने बोर्ड की बैठक में नया स्ट्रीट लाइट लगाने में भेद-भाव करने व पुराने स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने में ईएसएल कंपनी द्वारा उदासीनता बरतने का आरोप लगाया. इस पर ईएसएल कंपनी को दुर्गा पूजा से पहले सभी खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया. ईसीएल कंपनी ने कहा कि उन्होंने सर्वे किया तो 65 स्ट्रीट लाइट मात्र ठीक करने के लिए बचा हुआ है. जिस पर नगर आयुक्त ने सिटी मेनेजर को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से वार्डों में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कर उसे ईएसएल कंपनी से ठीक कराये.
घर-घर पेयजलापूर्ति कनेक्शन का छाया रहा मुद्दा
बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में अभी भी पेयजलापूर्ति कनेक्शन से कई घर छूटा हुआ है. जिस पर मेयर ने कहा कि एजेंसी द्वारा सरकार से किये गये एकरारनामा के अनुसार 38 हजार घरों मेंं पानी का कनेक्शन कर दिया गया है. शेष बचे हुए 10 हजार घरों में पानी का कनेक्शन के लिए एजेंसी ने सरकार से अनुमति मांगी है. स्वीकृति मिलने पर सभी घर में पानी का कनेक्शन सुनिश्चित किया जायेगा.
आय बढ़ाने को लेकर नयी विज्ञापन नीति को दी गयी मंजूरी
प्रभारी नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के आय में बढ़ोतरी करने के लिए नयी विज्ञापन नियमावली 2023 को लागू करने पर चर्चा हुई. जिसे सदस्यों ने मंजूरी दे दी है. अब मुंगेर में नई नियमावली के तहत होर्डिंग, बैनर लगाने के लिए टेंडर निकाला जायेगा. अक्तूबर में इसका टेंडर निकाल कर नई नियमावली के तहत एजेंसी का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है