24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वतखोरी का आरोप: रैयतों का गुस्सा फूटा, तारापुर सर्वे कार्यालय में जड़ा ताला!

Land Survey Corruption: पंचायत सरकार भवन, विषय स्थित विशेष सर्वेक्षण कार्यालय तारापुर वन में बुधवार को रैयतों ने ताला जड़ दिया.

Land Survey Corruption: पंचायत सरकार भवन, विषय स्थित विशेष सर्वेक्षण कार्यालय तारापुर वन में बुधवार को रैयतों ने ताला जड़ दिया. रैयतों ने आरोप लगाया कि सर्वेकर्मियों द्वारा जमीन कागजात में सुधार के लिए मोटी राशि की मांग की जाती है और नहीं देने पर कागजात को देखा तक नहीं जाता है. इधर, कार्यालय में ताला जड़ने की सूचना पर सीओ संतोष कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Land Survey Corruption: रैयतों ने सर्वे कार्यालय पर जड़ा ताला

आक्रोशित रैयत चंद्रेश्वरी पासवान, संदीप कुमार, अरविंद कुमार, राजीव कुमार, राम नरेश पासवान ने कहा कि कार्यालय में मौजूद सर्वेकर्मियों द्वारा जमीन का कागजात जमा करने आये रैयतों से अवैध रूप से राशि की मांग की जाती है. रुपये नहीं देने पर जमीन के कागजात तक नहीं देखते हैं. जमीन को विवादग्रस्त बताकर बिहार सरकार कर दिये जाने की बात कहते हैं. जबकि जमीन हमारी है और पूर्वजों से ही हमलोगों का अपने-अपने जमीन पर दखल है. कागजात भी है. बावजूद सर्वेकर्मी का कहना होता है कि बिना द्रव्य का यहां दरबार नहीं होता है.

Also read : तौफिल और अंठावन गांव में संकट, कई घर और विद्यालय भवन गंगा में समाने की कगार पर

Land Survey Corruption: सर्वेकर्मी पर लगे आरोप

सर्वेकर्मी द्वारा रैयतों का आर्थिक दोहन होता है. जब आज काम नहीं हुआ और राशि की मांग की गयी तो सर्वे कार्यालय में ताला लगाकर विरोध करना पड़ा. वहीं सीओ ने रैयतों को लिखित आवेदन डीसीएलआर को देने को कहा और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सीओ ने बताया कि दो दिनों के अंदर सर्वे कार्यालय को तारापुर अंचल परिसर में शिफ्ट कर दिया जायेगा. इससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी. इसके बाद रैयतों ने सर्वे कार्यालय का ताला खोला.

Munger News in Hindi

इधर, रामपुर पंचायत के मुखिया नितेश कुमार ने कहा कि सर्वकर्मी रैयतों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं. बुधवार को सर्वेकर्मी मृत्यंजय कुमार से रैयतों की नोंकझोंक हो गयी और रैयतों ने विरोध प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें