मई माह में होगा राम महायज्ञ, तैयारी को लेकर हुई बैठक
श्री-श्री 108 राम महायज्ञ समिति बरियारपुर द्वारा आगामी 10 मई से 18 मई तक राम महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा.
बरियारपुर. श्री-श्री 108 राम महायज्ञ समिति बरियारपुर द्वारा आगामी 10 मई से 18 मई तक राम महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को बरियारपुर बस्ती में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राम महायज्ञ के लिए भूमि पूजन 18 जनवरी को किया जायेगा. यह महायज्ञ जिला के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. बैठक में समिति अध्यक्ष चंद्रदेव शर्मा, सचिव गगनदीप, कोषाध्यक्ष बिट्टू, व्यवस्थापक सेन्टु कुमार, पंकज कुमार, सुभाष कुमार, विजय मंडल, पवन कुमार, यशवंत कुमार, सौदागर मंडल, पंचानंद मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. ——— राम जानकी ठाकुरबाड़ी के व्यवस्थापक बने पंकज असरगंज . प्रखंड की मकवा पंचायत अंतर्गत पनसांय गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को पंचायत समिति सदस्य चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में राम जानकी ठाकुरबाड़ी के नई कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसमिति से राम जानकी ठाकुरबाड़ी कमेटी व्यवस्थापक पंकज चौधरी को मनोनीत किया गया. जबकि सदस्य के रूप में भवानी शंकर चौधरी, संतोष कुमार सिंह, अजीत आर्यन, सुबोध कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, अमित कुमार मिश्रा, रवि शंकर चौधरी, पवन कुमार पाठक एवं अमरेश सिंह का चयन किया गया. मौके पर नगीना सिंह, जनार्दन मंडल, बिजली सिंह, सूरज सिंह, गुलाम सिंह, अमरेश सिंह, विनय चौधरी, छोटू कुमार, कुमकुम सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे. ————— मृतक के भाई के आवेदन पर पूर्व मुखिया समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज मुंगेर/टेटियाबंबर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बाबा उच्चेश्वर नाथ महादेव मंदिर देवघरा पहाड़ पर टेटिया बंबर प्रखंड की भुना पंचायत के मुजरा गांव निवासी निपेंद्र प्रसाद सिंह का 38 वर्षीय पुत्र कमल कुमार सिंह का शव बरामद किया गया था. इस मामले में मृतक के भाई नीलकमल कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने घटना का कारण पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को बताया है. उसने हत्या का आरोप गांव के ही पूर्व मुखिया प्रकाश सिंह व शिक्षक गुंजन सिंह, दोलन सिंह, मधुकर सिंह पर लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर स्पेशल टीम जांच के लिए गयी थी. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है