– कोसी कॉलेज, खगड़िया भी पहुंचे कुलपति
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी मंगलवार को कोशी कॉलेज, खगड़िया एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज में बने मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुलपति ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
कुलपति डीजे कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षकों एवं मूल्यांकन के लिए अधिकृत समन्वयकों से मूल्यांकन कार्य की जानकारी ली. साथ ही मूल्यांकन कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर ससमय मूल्यांकन एवं रिजल्ट प्रकाशन में सभी के सहयोग की महत्ता आवश्यक है. इस दौरान कुलपति ने मूल्यांकन कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक की बेहतर रखरखाव एवं वांछित पुनर्निर्माण के संबंध में भी आवश्यक कार्यवायी करने के लिए मूल्यांकन निदेशक- सह-प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार को निदेशित किया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने पिछले विधान सभा चुनावों के बाद से लगातार आर्टस ब्लॉक अधिग्रहित रहने का उल्लेख करते हुए बताया की चुनाव कार्य द्वारा हुई क्षति की समेकित रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित की जा चुकी है. लंबे अंतराल तक बंद रहने की वजह से हो नियमित रखरखाव सुनिश्चित नही हो पाया है. मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, कॉलेज के शिक्षक प्रो. विद्या चौधरी, परीक्षा विभाग कर्मी अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.कोसी कॉलेज में गंदगी पर कुलपति ने व्यक्त की नाराजगी
कोसी कॉलेज, खगड़िया के निरीक्षण के दौरान कुलपति ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं को लेकर प्राप्त शिकायतों के तत्काल निष्पादन का आदेश प्रभारी प्राचार्य को दिया.उन्होंने महाविद्यालय के लेखा एवं सामान्य शाखा के दस्तावेजों एवं संचिकाओ का भी निरीक्षण किया एवं इस दिशा में किए गए कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया. हालांकि उन्होंने महाविद्यालय के कैंपस एवं वर्ग कक्षों के फैली हुई गंदगी एवं साफ- सफाई की कमी पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्राचार्य को कॉलेज कैंपस में सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है