प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा ने मुंगेरवासियों के नाम जारी किया खुला पत्र, धरना आज
गुरूवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा किला परिसर स्थित शहीद स्मारक समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा
मुंगेर. प्रमंडलीय संघर्ष मोर्चा ने मुंगेर के विकास और यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर खुला पत्र जारी किया है. इसमें मुंगेर विश्वविद्यालय का भवन निर्माण हर हाल में मुंगेर मुख्यालय के आसपास कराये जाने, जमालपुर में घोषित रेल विश्वविद्यालय को ईरमी जमालपुर में विलय कर इसकी शुरूआत शीध्र करने एवं पूर्व बिहार का हृदय स्थल मुंगेर में एम्स की स्थापना शीध्र कराने को लेकर संघर्ष का एलान किया गया है. मोर्चा ने मुंगेर होमियोपैथिक कॉलेज की मान्यता बहाल कर नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने, आरडी एंड डीजे कॉलेज के जर्जर भवनों एवं चार दीवारी का मरम्मत व निर्माण कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने, स्टेडियम का निर्माण एवं वर्षों से बंद बॉयज कॉमन रूम को जल्द आरंभ करने तथा सुल्तानगंज, तारापुर, कटोरिया एवं बरियारपुर, खड़गपुर, मननपुर तक रेल लाइन का निर्माण कराने की मांग की है. मोर्चा की ओर से कहा गया है कि इन मांगों को लेकर ही गुरूवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा किला परिसर स्थित शहीद स्मारक समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है