Munger University: कल से स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये दोबारा शुरू होगा ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया
Munger University: पूर्व में आवेदन कर चुके विद्यार्थियों सहित नये आवेदन के साथ भी नामांकन करने का मौका.
Munger University: पूर्व में आवेदन कर चुके विद्यार्थियों सहित नये आवेदन के साथ भी नामांकन का मौका मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 32 अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दोबारा 8 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दोबारा ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 8 से 10 अगस्त तक का समय दिया गया है.
Munger University: नए विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन
इसमें पूर्व में आवेदन कर चुके विद्यार्थी, कॉलेजों में रिक्त सीटों के आधार पर सीट बुक कर नामांकन ले सकते हैं. जबकि इस दौरान पूर्व में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थी भी नये आवेदन करते हुए कॉलेजों में रिक्त सीटों के आधार पर सीट बुक कर नामांकन ले सकते हैं. जबकि पूर्व के वैसे विद्यार्थी, जिनके द्वारा नामांकन के बाद जीरो पेमेंट पर सबमिट नहीं किया गया था, वैसे विद्यार्थी रिक्त सीटों के आधार पर दोबारा सीट बुक कर जीरो पेमेंट को सबमिट करते हुये नामांकन ले सकते हैं. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. जबकि विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजवार रिक्त सीटों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.