19 अक्तूबर से एनसीसी के लिये होगा रजिस्ट्रेशन
आरडी एंड डीजे कॉलेज में नये सत्र के विद्यार्थियों के लिये एनसीसी में रजिस्ट्रेशन को लेकर 19 अक्तूबर से इनरॉलमेंट आरंभ होगा.
मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में नये सत्र के विद्यार्थियों के लिये एनसीसी में रजिस्ट्रेशन को लेकर 19 अक्तूबर से इनरॉलमेंट आरंभ होगा. कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ प्रभाकर पोद्दार ने बताया कि एनसीसी में इनरॉलमेंट 19 अक्तूबर से आरंभ किया जायेगा. कॉलेज में स्नातक के नये सत्र 2023-27 तथा सत्र 2024-28 के वैसे विद्यार्थी, जो एनसीसी ज्वाइन करना चाहते हैं, वैसे विद्यार्थी तय तिथि पर कॉलेज पहुंचकर अपना इनरॉलमेंट करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी छात्र जीवन को सही मायने मेंं अनुशासित करने का तरीका सीखाता है. जो हमारे लिये काफी आवश्यक होता है.
22 अक्तूबर से डीजे कॉलेज में होगी आंतरिक परीक्षा
मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा 22 अक्तूबर से होगी. इसके लिये कॉलेज द्वारा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा कॉलेज में 22 से 28 अक्तूबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 से 3 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिये विद्यार्थियों को आईडी कार्ड तथा रजिस्ट्रेशन स्लिप लाना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है