आज से एलएलबी सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन
एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ कर रहा है.
मुंगेर. एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ कर रहा है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को 13 से 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है, जबकि 21 से 23 जनवरी के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, जबकि विलंब शुल्क के साथ 300 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
———–एलएलबी में नामांकन की अंतिम तिथि कल
मुंगेर. एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-5 में 3 जनवरी से नामांकन ले रहा है. इसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 14 जनवरी तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थी 14 जनवरी तक नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के पूर्व उक्त सत्र के विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र के सेमेस्टर-3 में जहां अबतक 136 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. वहीं सेमेस्टर-5 में कुल 126 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.———–
स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन की तिथि समाप्त
मुंगेर. एमयू अपने सीबीसीएस के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया 4 जनवरी से आरंभ की थी. इसमें विद्यार्थियों को 11 जनवरी तक नामांकन का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 36,345 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. इसमें कला संकाय में 32,013, विज्ञान संकाय में 3,933 तथा वाणिज्य संकाय में 399 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. वहीं नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि नामांकन की स्थिति को देखने के बाद ही तिथि विस्तारित करने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है