मुंगेर के 24 एचडब्लूसी पर किया गया नियमित टीकाकरण प्रारंभ

बच्चों को संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र तक लायें, ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:52 PM

स्वास्थ्य मंत्री ने एचडब्लूसी सोहेलचक पर विडियो कांफ्रेसिंग से किया शुभारंभ

मुंगेर

मुंगेर जिले के 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शुक्रवार से दूसरे चरण के लिये नियमित टीकाकरण आरंभ किया गया. जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया. जिसके लिये सदर प्रखंड के एचडब्लूसी सोहेलचक पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की गयी थी. जहां सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा, प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजुद्दीन, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरर्फी, सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुशील कुमार झा, यूएनडीपी के सुधाकर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

सिविल सर्जन ने बताया कि नियमित टीकाकरण का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा गया कि दूसरे चरण में 95 प्रतिशत नियमित टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाना है. जिसके लिये विशेष ड्राइव चलायें तथा टीकाकरण से वंचित गर्भवती तथा 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र तक लायें, ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके. सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य सरकार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण के साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पूर्ण प्रतिरक्षण के 95 प्रतिशत अच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर द्वितीय चरण का आरंभ किया गया है. जिसके लिये जिला में कुल 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर को विकसित किया गया है. जहां सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार को नियमित टीकाकरण कार्य किया जाना है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 15 सितंबर से ही प्रथम चरण में कुल 18 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण सप्ताह में तीन दिन किया जा रहा है.

———————————————————-

इन 24 केंद्रों पर आरंभ किया गया है दूसरे चरण का टीकाकरण

तारापुर – एचडब्लूसी पथभाड़ा, बलबिहमा

संग्रामपुर – एचडब्लूसी मनिया, जमुआ, बलिया

खड़गपुर – एचडब्लूसी बढ़ौना, लोहची, खंडबिहारी

टेटियाबंबर – एचडब्लूसी राजा-रानी तलाब, घौरी, देवघरा

सदर प्रखंड – एचडब्लूसी सोहेलचक, शंकरपुर, चंडिस्थान

बरियारपुर – एचडब्लूसी खरिया, दासटोला, कल्याणपुर खरहरिया

जमालपुर – एचडब्लूसी परहम, पाटम, विजयनगर

धरहरा – एचडब्लूसी मोहनपुर, शिवकुंड

असरगंज – एचडब्लूसी छाता, मकवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version