गंगा के पानी में लगातार कमी से मिली राहत
गंगा के जलस्तर में लगातार कमी होने के कारण जमालपुर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत मिली है.
प्रतिनिधि, जमालपुर. गंगा के जलस्तर में लगातार कमी होने के कारण जमालपुर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत मिली है. बताया गया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी हुई है. इस कारण दो से तीन फीट तक गंगा के पानी में कमी आयी है. इस कारण जमालपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत सिंधिया, परहम, इंदरुख पश्चिमी, इटहरी और रामपुर कलान के निचले इलाके में पानी का दबाव समाप्त हो गया. हालांकि, बाढ़ को लेकर निचले इलाके में रहने वाले लोगों के मन में अभी भी संशय बना हुआ है. लोगों ने कहा कि भले ही क्षेत्र में बारिश नहीं हो, परंतु समीपवर्ती ऊपरी इलाके में बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में दोबारा बाढ़ की स्थिति बन जायेगी. परहम पंचायत में कई जगह पर गंगा के कटाव के कारण विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. दोबारा पानी बढ़ने के बाद वहां की स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है. हालांकि, सिंधिया पंचायत में पानी कम होने से लोगों को राहत मिली है. इधर पानी कम होने के बाद क्षेत्र में बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. जबकि अबतक प्रशासनिक स्तर पर इन क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों में अब बाढ़ के बाद बीमारी फैलने का खतरा बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है