संग्रामपुर बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नाले पर बने सीढ़ी व चबूतरे को किया ध्वस्त

The stairs and platform built on the drain were demolished

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:29 PM

संग्रामपुर. नवगठित नगर पंचायत संग्रामपुर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण नगर की खूबसूरती गायब हो गई थी. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने की भी जगह नहीं मिल पाती है और पैदल चलने वालों को भी आगे बढ़ने के लिए बीच सड़क का ही सहारा लेना पड़ता है. इसी कड़ी में सोमवार को नगर पंचायत संग्रामपुर द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार के नेतृत्व में संग्रामपुर बाजार के महावीर चौक से अस्पताल चौक तक नाली पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया. साथ ही दुकान से आगे निकाल कर नाले पर बनाए गए चबूतरे एवं सीढ़ी को भी तोड़ दिया गया और नाले की सफाई की गई. इस कार्रवाई से जहां कुई दुकानदार मायूस नजर आये तो अधिकांश दुकानदार व लोग खुश नजर आये. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाजार में सड़क किनारे बने नाले पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए चार दिन पूर्व ही दुकानदारों एवं आमलोगों को मायकिंग कराकर सूचित किया गया था. बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. सोमवार को पुलिस बलों की उपस्थिति में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि बाजार के मुख्य मार्ग को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version