Munger news : जमालपुर स्टेशन भवन के सामने लगाये जा रहे योगासनों की प्रतिकृति

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इसके तहत यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:51 PM

जमालपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इसके तहत यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. इसी सिलसिले में मुख्य भवन के सामने के हिस्से पर विभिन्न योगासनों की प्रतिकृति लगायी जा रही है. जानकारी में बताया गया कि मुंगेर में योग विश्वविद्यालय है. जो देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु है. वैसे तो पहले मुंगेर जाने के लिए रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों को जमालपुर में ही उतरना पड़ता था, परंतु अब मुंगेर होकर भी कई रेल गाड़ियां चलती है. बावजूद अभी भी मुंगेर जाने के लिए जमालपुर एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहां से सड़क मार्ग या रेल मार्ग से मुंगेर जाया जाता है. इसी को देखते हुए जमालपुर स्टेशन पर भी योगासनों की प्रतिकृति लगाई जा रही है. हालांकि पिछले दिनों जमालपुर पहुंचे मालदा के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने बताया था कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चलने वाले कार्य को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक तक पूरा कर लिया जाएगा. इसको देखते हुए नये सिरे से मुख्य भवन के फसाड का कार्य आरंभ किया गया है. बताया गया कि मुंगेर योग आश्रम गरिमा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जो आने जाने वाले रेल यात्रियों को मुंगेर के प्रति भी आकर्षित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version