19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga Erosion Control: गंगा के निचले इलाकों का नाव से निरीक्षण,मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का बड़ा ऐलान

Ganga Erosion Control: बिहार के पंचायत राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने रविवार को मुंगेर के गंगा घाटों का नाव से निरीक्षण कर कटाव रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई का ऐलान किया.

Ganga Erosion Control: बिहार सरकार के पंचायत राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि सदर प्रखंड के मय पंचायत के गंगा घाट से लेकर मनियारचक गंगा घाट तक कटाव से बचाव के लिए शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. वे रविवार को गंगा के निचले इलाके जो गंगा कटाव से प्रभावित हैं का नाव से जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गंगा कटाव वाले क्षेत्रों में कटाव से बचाव के लिए शीघ्र राहत कार्य चलायें. ताकि इस क्षेत्र के लोगों को कटाव से राहत मिल सके और उसका गुजर-बसर सही तरीके से हो गये.

Ganga Erosion Control: जिला परिषद सदस्य ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात

इस दौरान विधायक प्रणव कुमार एवं जिला परिषद सदस्य निवास मंडल ने नाव पर सवार होकर मंत्री को गंगा कटाव वाले गांवों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया और लोगों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. खासकर कटरिया, मिर्जापुर वरदह, श्रीमतपुर, जानकीनगर, नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के गांव में पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में यदि बड़े जलमीनार का निर्माण कराकर पेयजल की आपूर्ति करा दी जाय तो यहां की आबादी को पेयजल की समस्या से निजात मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें