Loading election data...

रिसर्च मैथोलॉजी परीक्षा में शोधार्थी रहे अनुपस्थित

एमयू द्वारा अपने पीएचडी के पहले सत्र के 6 माह के रिसर्च मैथोलॉजी कोर्स वर्क की परीक्षा मंगलवार से बीआरएम कॉलेज केंद्र पर आरंभ कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:48 PM

फोटो कैप्शन – 5. रिसर्च मैथोलॉजी परीक्षा देते शोधार्थी.

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने पीएचडी के पहले सत्र के 6 माह के रिसर्च मैथोलॉजी कोर्स वर्क की परीक्षा मंगलवार से बीआरएम कॉलेज केंद्र पर आरंभ कर दी गयी है. इसमें पहले दिन रिसर्च मैथोलॉजी की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 315 शोधार्थियों में सभी शोधार्थी शामिल हुए. इधर, पहले दिन की परीक्षा के दौरान खुद परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने परीक्षा को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय अपने पहले पीएचडी के सत्र की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कर रही है. इधर अब बुधवार को अंतिम दिन की परीक्षा होगी. जिसमें पीएचडी के शोधार्थियों के संबंधित विषयों की परीक्षा होगी.

आज होगी गणित के 10 नये सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग

मुंगेर. एमयू द्वारा बीपीएससी से मिले गणित विषय के 10 सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग बुधवार को होगी. डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय ने बताया कि बीपीएसी से विश्वविद्यालय को गणित के 10 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिनकी काउंसलिंग प्रक्रिया बुधवार को विश्वविद्यालय में होगी. वहीं काउंसलिंग के पश्चात गणित के नये शिक्षकों का विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापन किया जायेगा. काउंसलिंग के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version