संग्रामपुर में 568.49 लाख लागत से बनेगा 560 आवासन क्षमता का आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय

विद्यालय बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत बनायी जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:49 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के लिए 560 आवासन क्षमता वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण 568.49 लाख रुपये से संग्रामपुर प्रखंड में कराया जायेगा. जिससे अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को चयनित कर उनके सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पटना द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय से आनेवाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को चयनित कर उनके मानसिक, शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से जिले के संग्रामपुर प्रखंड के ददरी मौजा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है. यह विद्यालय बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत बनायी जायेगी. डीएम ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के संचालन एवं सुविधाओं के बारे में कहा कि आवासीय विद्यालय में चयनित एवं आवासीय छात्र/छात्राओं को भोजन, वस्त्र, पठन-पाठन सहित अन्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. जाबकि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे गुणवत्ता पूर्ण प्राप्त कर उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक मेडिकल, इंजिनियरिंग में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सके और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version