हवेली खड़गपुर/ संग्रामपुर. संत शिरोमणि रविदास की जयंती बुधवार को खड़गपुर व संग्रामपुर में धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर उनके अनुयायियों ने रविदास के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया.
हवेली खड़गपुर
: नगर के झील पथ स्थित सुभाष चन्द्र कादम्बरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संत रविदास की जयंती मनायी गयी. इसके उपरांत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कुमोद कुमार मिश्र ने वंदना सभा में संत शिरोमणि संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत जानकारी दी. आचार्य संजीव कुमार ने कहा कि संत रविदास के सामाजिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे एक महान संत थे. आचार्य अजीत कुमार ने बताया कि संत की जाति नहीं पूछी जाती है, केवल उनके गुणों को धारण करना चाहिए. वे संत ही नहीं बल्कि एक महान विद्वान भी थे. आज सम्पूर्ण भारत में इनकी जयंती मनाई जाती है. आचार्य निरंजन कुमार, सावन कुमार, अनामिका कुमारी ने भी अपनी वाणी से स्कूली बच्चों का ज्ञानवर्धन किया. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में रोचक प्रसंग सुनाया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और भैया-बहनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया. मौके पर आचार्य कुमोद कुमार, संजीव कुमार, सावन कुमार, अनामिका कुमारी, मुस्कान कुमारी, जैस्मिन समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.संग्रामपुर
: प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला चंदनिया में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सुकेश दास ने की. जबकि उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया. वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार दास ने कहा कि संत रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. वे अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था. वे बेहद ही परोपकारी थे. ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थी. इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था. मौके पर पूर्व सरपंच नरेश दास, जदयू के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है