अगले दो माह में कुलपति के समक्ष कई बड़े आयोजनों की होगी जिम्मेदारी
- सीनेट बैठक सहित मार्च में दीक्षांत समारोह और स्थापना दिवस का होना है आयोजन
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही छह मार्च को विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह आयोजन को लेकर तिथि घोषित कर दी है. वहीं अगले दो माह में कुलपति के समक्ष दीक्षांत समारोह सहित दो अन्य बड़े आयोजनों की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 मार्च में संपन्न होना है. ऐसे में मार्च से पहले विश्वविद्यालय के लिए सीनेट बैठक का आयोजन कर अपने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट अनुमोदित करना महत्वपूर्ण होगा. हालांकि लगभग डेढ़ माह बाद भी बजट कमेटी अबतक विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तैयार नहीं कर पाया है. ऐसे में अब एमयू के पास फरवरी और मार्च माह में ही सीनेट बैठक आयोजित करने की चुनौती होगी. हालांकि कुलपति के लिए सीनेट बैठक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी, क्योंकि एमयू द्वारा साल 2024 में सीनेट बैठक का आयोजन नहीं किया गया था.
मार्च में दीक्षांत समारोह के साथ स्थापना दिवस की भी जिम्मेदारी
मार्च में भले ही एमयू दूसरे दीक्षांत समारोह आयोजन की तैयारी कर रहा है, लेकिन मार्च में कुलपति के समक्ष विश्वविद्यालय का सातवां स्थापना दिवस मनाने की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. बता दें कि छह मार्च को दीक्षांत समारोह के बाद 18 मार्च को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाना है. ऐसे में विश्वविद्यालय के पास स्थापना दिवस आयोजन की तैयारियों के लिए काफी कम समय होगा. हालांकि कुलपति प्रो संजय कुमार ने अपने पदभार ग्रहण के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि मार्च से पहले हर हाल में विश्वविद्यालय का बजट सीनेट बैठक में पारित करा लिया जायेगा, जिसके लिये बजट की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है