मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के कला व विज्ञान संकाय के शेष बचे विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 के कला संकाय के इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, होम साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी, हिंदी व विज्ञान संकाय के कैमेस्ट्री, जुलॉजी और फिजिक्स विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर के कला व विज्ञान संकाय के विषयों में कुल 353 परीक्षार्थियों में 246 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 88 प्रमोटेड तथा 19 फेल हुए. जबकि विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में कुल 411 परीक्षार्थियों में 302 उत्तीर्ण, 93 प्रमोटेड तथा 16 फेल हुए. एसकेआर कॉलेज, बरबीघा के कला संकाय में 43 परीक्षार्थियों में 34 उत्तीर्ण, 8 प्रमोटेड, एक फेल, केएसएस कॉलेज, लखीसराय में कुल 181 परीक्षार्थियों में 166 उत्तीर्ण, 14 प्रमोटेड तथा एक फेल, आरडी कॉलेज, शेखपुरा में कुल 174 परीक्षार्थियों में 135 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 34 प्रमोटेड, 5 फेल, कोशी कॉलेज, खगड़िया में कुल 210 परीक्षार्थियों में 150 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 56 प्रमोटेड, 4 फेल तथा केकेएम कॉलेज, जमुई में कुल 153 परीक्षार्थियों में 130 उत्तीर्ण, 21 प्रमोटेड तथा 2 परीक्षार्थी फेल हुए. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि रिजल्ट स्टूडेंट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है