Loading election data...

एमयू ने जारी किया पीजी सेमेस्टर-2 के कला व विज्ञान संकाय का रिजल्ट

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के कला संकाय के उर्दू, बंग्ला, संस्कृत, संगीत, फिलॉस्फी तथा इकोनॉमिक्स सहित विज्ञान संकाय के बॉटनी, गणित और भौतिकी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 6:16 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के कला संकाय के उर्दू, बंग्ला, संस्कृत, संगीत, फिलॉस्फी तथा इकोनॉमिक्स सहित विज्ञान संकाय के बॉटनी, गणित और भौतिकी विषय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज के कला व विज्ञान संकाय में कुल 228 परीक्षार्थियों में 191 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 32 प्रमोटेड तथा 5 फेल हुए हैं, जबकि विश्वविद्यालय पीजी विभाग के कला व विज्ञान संकाय में कुल 189 परीक्षार्थियों में 163 उत्तीर्ण, 24 प्रमोटेड तथा 2 फेल हुए हैं. इधर एसकेआर कॉलेज, बरबीघा के कला संकाय में कुल 3 परीक्षार्थी में सभी उत्तीर्ण, आरडी कॉलेज, शेखपुरा के कला संकाय में कुल 26 परीक्षार्थियों में 21 उत्तीर्ण, 5 प्रमोटेड तथा केएसएस कॉलेज, लखीसराय के कला व विज्ञान संकाय में कुल 83 परीक्षार्थियों में 74 परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 9 परीक्षार्थी प्रमोटेड हुये हैं. उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट स्टूडेंट पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है. जहां से विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version