15 जुलाई तक स्नातक पार्ट-3 कला संकाय का रिजल्ट, कई अन्य सत्रों की होगी परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट संभावित रूप से 15 जुलाई तक जारी किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:39 PM

प्रतिनिध, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट संभावित रूप से 15 जुलाई तक जारी किया जायेगा. जुलाई माह में एमयू द्वारा कई सत्रों की परीक्षाएं भी आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का टेबुलेसन किया जा रहा है. इसमें संभवत एक सप्ताह का समय लग सकता है. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संभावित 15 जुलाई तक कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 तथा बैकलॉग के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर दोबारा आखिरी मौका दिया जायेगा. इसी माह के अंत तक विश्वविद्यालय द्वारा उक्त दोनों सत्रों की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. अगस्त माह के आरंभ में विश्वविद्यालय द्वारा दोनों सत्रों की वार्षिक परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा इसी माह ली जायेगी. जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. अन्य सत्रों के लिये भी सूचनाएं जल्द ही जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version