मुंगेर – एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के कला संकाय के बचे हुये विषयों का रिजल्ट दुर्गा पूजा अवकाश के पहले जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 कला संकाय के कुछ विषयों का रिजल्ट पूर्व में ही जारी कर दिया गया है. वहीं शेष विषयों का रिजल्ट दुर्गा पूजा अवकाश के पूर्व जारी कर दिया जायेगा. जिसकी सूचना विद्यार्थियों के लिये जारी कर दी जायेगी.
आज और कल बंद रहेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज
मुंगेर – एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज आज से दो दिन के लिये बंद रहेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तथा 3 अक्तूबर को शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापन को लेकर एमयू मुख्यालय व उसके कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 4 अक्तूबर से एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे.अक्तूबर को होगी काउंसलिंग
मुंगेर – एमयू को बीते दिनों बीपीएससी से इकोनॉमिक्स विषय में कुल 14 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिनकी काउंसलिंग 4 अक्तूबर शुक्रवार को एमयू मुख्यालय में होगी. डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय ने बताया कि इकोनॉमिक्स विषय के सभी सहायक प्राध्यापकों का डॉजियर पटना से मंगवा लिया है. वहीं 4 अक्तूबर को विश्वविद्यालय में सभी सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग होगी.
पीजी सेमेस्टर-1 में कुल 3,563 नामांकन
मुंगेर – एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के लिये नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. जिसमें उक्त सत्र में कुल 3,563 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. बता दें कि एमयू द्वारा अपने पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर अंतिम रूप से 30 सितंबर को नामांकन का समय दिया गया था. जिसकी तिथि सोमवार को ही समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र के कला संकाय में 2,834, विज्ञान संकाय में 558 तथा वाणिज्य संकाय में 171 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है