माह के अंत तक जारी होगी स्नातक पार्ट-3 कला संकाय का रिजल्ट
एमयू द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जबकि कला संकाय का रिजल्ट जून माह के अंत तक जारी किया जायेगा.
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जबकि कला संकाय का रिजल्ट जून माह के अंत तक जारी किया जायेगा. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि कला संकाय के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य करीब पूर्ण कर लिया गया है. टेबुलेशन के पश्चात जून माह के अंत तक कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा 5 मई को वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी किया गया था. जबकि 30 मई को विज्ञान संकाय का रिजल्ट जारी किया गया था.
कल खुलेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज
मुंगेर. एमयू मुख्यालय में रविवार से अगले तीन दिनों तक अवकाश घोषित हो चुका है. इस कारण विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद हैं. बता दें कि रविवार को जहां साप्ताहिक अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहा. वहीं सोमवार और मंगलवार को बकरीद को लेकर एमयू मुख्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. इसके बाद 19 जून बुधवार से एमयू मुख्यालय के सभी कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे.
21 जून तक डीजे कॉलेज में 11वीं का रजिस्ट्रेशन
मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में 11 जून से ही सत्र 2023-25 इंटरमीडिएट 11वीं का पंजीयन किया जा रहा है. इसमें उक्त सत्र का पंजीयन 21 जून तक किया जायेगा. इसे लेकर कॉलेज द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार 11 वीं का रजिस्ट्रेशन 11 से 21 जून तक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है