17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय बजट में रेल कारखाना की उपेक्षा से नाराज राजद ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास को लेकर केंद्रीय बजट में किसी प्रकार की घोषणा नहीं किए जाने के विरोध में राजद ने रविवार को आक्रोश मार्च निकाला.

जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास को लेकर केंद्रीय बजट में किसी प्रकार की घोषणा नहीं किए जाने के विरोध में राजद ने रविवार को आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही जुबली वेल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. नेतृत्व नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने किया. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने कहा कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने जमालपुर रेल कारखाना के विकास में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे, लेकिन वर्तमान एनडीए सरकार जमालपुर कारखाना को लगातार गर्त में ले जाने में जुटी है. जमालपुर में डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में विकसित करने को लेकर कई वर्षों से मांग की जा रही है, लेकिन अबतक इसे लेकर कोई कदम उठाने के बजाय यहां से रेल कर्मचारियों का तबादला मालदा रेल मंडल मुख्यालय में किया जा रहा है. जमालपुर रेल कारखाना को न ही निर्माण कारखाना घोषित किया जा रहा है और न ही यहां वर्कलोड दिया जा रहा है. केंद्र सरकार बिहार के जमालपुर के विकास में भी रोड़ा अटकाना चाहती है. जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना इस क्षेत्र की लाइफ लाइन है. इस निर्माण कारखाना के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. यदि केंद्र सरकार लगातार बिहार के साथ-साथ जमालपुर रेल कारखाना की अपेक्षा करती रहेगी तो मजबूरन केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. मौके पर नागेश्वर यादव, रविंद्र कुमार रवि, अशोक यादव, कन्हैया यादव, राज गुप्ता, अमित मंडल, सुभाष वर्मा, ऋतिक रंजन, अरुण यादव, प्रदीप कुमार, आशुतोष कुमार, राकेश साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें