मुंगेर. 70वीं बीपीएससी परीक्षा पुन: आयोजित करने की मांग को लेकर पटना में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में छात्र एवं युवा राजद ने राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. जिसका नेतृत्व छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार एवं युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. आसिफ वसीम ने की. पुतला दहन में शामिल नेताओं ने कहा कि बिहार में ऐसी कोई प्रतियोगिता परीक्षा नहीं है, जिसका पेपर लीक नहीं होता है. जब छात्र इसे रोकने और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग करती है तो राज्य की एनडीए सरकार अपने दामन पर लगे दाग को बचाने के लिए निरीह छात्रों पर अपना दमनकारी नीति को लागू करती है. बेरहमी से छात्रों की पिटाई पुलिस वाले गुंडे से कराती है. वर्तमान बिहार की एनडीए सरकार तथा बिहार के मुख्यमंत्री का रवैया छात्र और युवा विरोधी है. जिस तरह से बिहार के अंदर पेपर लीक, शिक्षा का गिरता स्तर, 30 लाख ड्रॉप आउट विद्यार्थी, परीक्षाओं में पेपर लीक का भय, बीपीएससी में अनियमितता के खिलाफ बिहार के बेरोजगार छात्र और युवा आक्रोशित होकर सड़क पर है. इसका खामियाजा आने वाले समय में बिहार सरकार और नीतीश कुमार को भुगतना होगा. बिहार के प्रताड़ित छात्रों के हक और अधिकार की लड़ाई को छात्र राजद एवं युवा राजद हमेशा ही सड़क से सदन तक करने का काम किया है और आगे भी इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने के लिए तत्पर रहेगा. मौके पर गजेंद्र कुमार हिमांशु, रौशन कुशवाहा, कौशल मिश्रा, आनंद कुमार, शशि कुमार, बमबम यादव, अशोक चौधरी, निशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है