बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में छात्र राजद ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में छात्र राजद द्वारा प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:13 PM

मुंगेर. पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में छात्र राजद द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. नेतृत्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि पुनर्परीक्षा के पक्ष में मजबूती से बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ छात्र राजद खड़ा है, क्योंकि यह छात्रों के भविष्य का सवाल है. प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर सरकार की बर्बरता के ख़िलाफ छात्र व युवाओं ने पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है. इस बार बिहार के युवा तानाशाही सरकार को बख्शने वाली नहीं हैं. इस दौरान छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही सरकार से बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा तत्काल रद्द करते हुए पुनर्परीक्षा लेने की मांग की. मौके पर लालू यादव, कौशल मिश्रा, मो. फैसल, रौशन कुमार, मो अफजल, आनंद कुमार, राज कुमार, पंकज, विनीत, छोटू, अंकेश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version