26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध व राज्य सरकार की विफलता को लेकर राजद ने निकाला आक्रोश मार्च

राजद ने निकाला आक्रोश मार्च

मुंगेर

बिहार में बढ़ते अपराध एवं उसे रोकने में विफल एनडीए सरकार के विरोध में शनिवार को महागठबंधन के घटक दलों द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. घटक दल के नेता व कार्यकर्ता अपना-अपना झंडा बैनर के साथ मुंगेर स्टेशन परिसर से जुलूस की शक्ल में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए, जिला समाहरणालय तक मार्च किया. साथ ही जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

नेताओं ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार की असमर्थता, हाल के दिनों में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या, बिहटा में एक मोटर साइकिल चालक द्वारा कार चालक को मामूली गलती के लिए गोली मारकर हत्या, मुजफ्फरपुर के डीबीआर कंपनी में हुई युवतियों के साथ शोषण की घटना सहित पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है. वर्तमान एनडीए की सरकार बिहार में अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है. जिसके विरोध में महागठबंधन के घटक दलों द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसमें राजद जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के ब्रह्मदेव चौरसिया, विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार निषाद, सीपीआई के जिला सचिव संजीवन कुमार सिंह, माले के वरिष्ठ नेता दशरथ सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. जफर अहमद, शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव, गजेंद्र कुमार हिमांशु, जितेंद्र कुशवाहा, संजय सिंह यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें