10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न मांगों के समर्थन में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सुपौल में यूरिया की किल्लत एवं कालाबाजारी पर रोक लगायी जाय

सुपौल विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकाल कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. डीएम को सौंपे ज्ञापन में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव नीतीश कुमार मुखिया ने कहा कि सहरसा सदर थाना कांड संख्या 1082/24 की अभियुक्त सब इंस्पेक्टर नीलु कुमारी की गिरफ्तारी पर रोक लगायी जाय और उच्च स्तरीय जांच करवा कर साजिशकर्ता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाय. वहीं किशनपुर थाना कांड संख्या 154/24 की सूचिका किशनपुर अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी के साथ हो रहे शोषण दमन की उच्च स्तरीय जांच करवा कर ईमानदार, निष्पक्ष महिला पदाधिकारी को न्याय दिलाने के साथ गलत ढंग से सत्य घटना को असत्य करार देने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाय. सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में अंचल अमला के माध्यम से परिमार्जन के नाम पर लूट एवं नित्य नये गलत दाखिल-खारिज पर अविलंब रोक लगायी जाय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुपौल के न्यायालय में चल रहे वाद संख्या 1303/24 भूमि पर भपटियाही थाना पुलिस द्वारा प्रतिपक्षी के प्रभाव में आकर कब्जा दिलाने की साजिश पूर्व कार्यवाही पर रोक लगायी जाय, सुपौल सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी जितेंद्र सिंह एवं किशनपुर चिकित्सा प्रभारी द्वारा पिछड़ा एवं दलित रोगियों पर ढ़ाये जा रहे जुल्म एवं शोषण पर रोक लगायी जाय, सुपौल में यूरिया की किल्लत एवं कालाबाजारी पर रोक लगायी जाय. इसके अलावा सुपौल में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, भूमिहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने, सभी पंचायतों में खेल मैदान की व्यस्था सुनिश्चित कराने, बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को पूरी करने आदि मांगें शामिल है. इस अवसर पर पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, जय शंकर आजाद, रामनाथ मंडल, प्रभाकर प्रसाद, सीताराम मंडल, विनोद कुमार यादव, मलोधर यादव, सत्यनारायण मंडल, सुरेंद्र कुमार श्यामल, राम सागर पासवान, भूपनारायण यादव, मदन पासवान, सोनी देवी, संत राम, अभिषेक कुमार बबलू, इरफान बिहारी, एहसान आलम, ललन यादव, शशि मंडल, मनीष कुमार, सायरा खातून, मो जलाम, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, रामचंद्र सादा, सतो यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें