रालोसपा की बूथ स्तर पर सात जुलाई से होगी पदयात्रा

रालोसपा की बूथ स्तर पर सात जुलाई से होगी पदयात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 8:23 AM

मुंगेर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का संग्रामपुर में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रभाकर ने की. जिसमें प्रखंड के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव ने हिस्सा लिया. जिलाध्यक्ष जीतेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि एवं सिंचाई आदि मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 7 जुलाई से तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में बूथ स्तर पर पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. जो बिना रुके लगातार 20 दिनों तक जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि अभी तक जिस बूथ पर कमेटी का निर्माण नहीं हो पाया है वहां यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाये. प्रदेश महासचिव सुरेंद्र यादव ने केंद्र एवं राज्य के डबल इंजन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी से किसानों और गरीबों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. यह सरकार सभी मोर्चे पर असफल साबित हो रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पक्की है. बैठक में किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमर कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मो. नसीम, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, राजीव कुमार बिंद, जिला सचिव अमित कुमार, प्रवक्ता अभिमन्यु कुमार के अलावे सुधांशु कुमार, विपुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version