– मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग को नौलक्खा दुर्गा स्थान के समीप जाप पार्टी ने किया जाम मुंगेर छात्रों पर पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को जाप पार्टी के नेताओं ने मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग को नौलक्खा दुर्गा स्थान के समीप जाम कर दिया. जबकि टॉयर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व जाप जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी यादव ने किया. प्रदर्शनकारी बीपीएससी परीक्षा पुन: लेने और हमलावर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंचे कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने जाम को हटाया. बताया जाता है के जाप सुप्रीमो सह पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे जाप पार्टी के नेता व कार्यकर्ता नौलक्खा दुर्गा स्थान के समीप सड़क पर उतर गये. बांस-बल्ला व बेंच लगा कर जहां मुंगेर-जमालपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वहीं टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिहार में कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमें धांधली नहीं होता है. 70 वीं बीपीएससी परीक्षा में भी अराजकता का बोलबाला रहा. सरकार को इस परीक्षा को रद्द करना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया. पुन: परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार के इशारे पर छात्रों को पुलिस के माध्यम से बेरहमी से पिटावाया गया. जाप नेताओं ने कहा कि परीक्षा पुन: आयोजित की जाय और लाठी चार्ज करने का आदेश देने वाले और लाठी चलाने वाले एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाय. मौके पर प्रदेश महासचिव महेश यादव, युवा अध्यक्ष बिपिन यादव, छात्र अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, नितीश, किशोरी साह अजय, प्रशांत डब्लू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है