निर्माण के 20 दिन बाद ही टूट गयी सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड की अमैया पंचायत के वार्ड नंबर 2 अमैया गांव में नवनिर्मित सड़क 20 दिन बाद ही जगह-जगह टूट गयी और सड़क से गिट्टी निकल आया
प्रतिनिधि, असरगंज. घोटाले की बात हो या अनियमितता की, हर मामले में मनरेगा हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार भी प्रखंड की अमैया पंचायत के वार्ड नंबर 2 अमैया गांव में नवनिर्मित सड़क 20 दिन बाद ही जगह-जगह टूट गयी और सड़क से गिट्टी निकल आया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र निरीक्षण करने पहुंचे विधायक व एसडीओ से जांच की मांग की. बताया जाता है कि अमैया पंचायत के वार्ड नंबर 2 में बिंदेश्वरी सिंह घर से विजय सिंह व गोरेलाल सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया है. सड़क निर्माण हुए बीस दिन ही हुए हैं और सड़क अभी ही जगह-जगह टूट गयी और गिट्टी निकल आयी है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि संवेदक द्वारा कार्य में घोर अनियमितता बरती गयी है और गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक राजीव कुमार सिंह व एसडीओ राकेश रंजन कुमार से घटिया पीएससी सड़क निर्माण कार्य की शिकायत की. जिसके बाद एसडीओ ने नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया और मामला सत्य पाया. इस पर एसडीओ मनरेगा के संवेदक रंजीत कुमार पर भड़क गये और कार्रवाई की बात कही. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि लगभग 2 इंच ही ढलाई किया गया है. जिसमें घटिया सीमेंट व बालू का इस्तेमाल किया गया है. यही कारण है कि सड़क निर्माण के बीस दिनों बाद ही जगह-जगह उखड़ना शुरू हो गया है. मौके पर रितेश कुमार उर्फ संतोष, राजवर्धन सिंह, सत्यम सिंह, जनार्दन सिंह, लक्ष्मी देवी, मधु देवी, रेखा देवी, नीलू देवी, कंचन देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है