सड़क सुरक्षा के प्रचार वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
मुंगेर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा एक प्रचार वाहन को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस प्रचार वाहन का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना तथा वाहन चलाते समय सभी जानकारी रख कर ही वाहन चलाना है, ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला मुख्य रूप से उपस्थित थे.जिलाधिकारी ने कहा कि चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी आवश्यक है. वाहन चालकों में वाहन चलाते समय सभी जरूरी बातों का ध्यान रखना है, जिससे दुर्घटना न हो. प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन सहित सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. साथ ही चार पहिया वाहन चलाते वक्त चालक को सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये. उससे उनका स्वयं का बचाव संभव है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में सड़क दुर्घटना में हजारों लोग काल के गाल में समा जाते हैं, जो अत्यंत ही दुखद है. यदि हम वाहन चलाते समय वाहन की गति सीमा को निर्धारित रखें और सड़क सुरक्षा संबंधित सभी नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है