जमालपुर. जमालपुर शहरवासियों को आने वाले कुछ महीने में बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि नगर विकास एवं आवास विभाग ने जमालपुर की दो सड़कों के निर्माण की मंजूरी दे दी है और नगर परिषद जमालपुर द्वारा इसकी निविदा भी जारी कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर की दो सड़कों का निर्माण कार्य को लेकर निविदा निकाली गई है. इसके तहत नगर परिषद जमालपुर अंतर्गत जुबली कुआं से सदर बाजार फाड़ी तक सड़क निर्माण के लिए प्रकलित राशि 88 लाख 22 हजार 793 रुपए है. जबकि नगर परिषद जमालपुर अंतर्गत सदर बाजार फाड़ी से रेलवे गेट संख्या 6 तक सड़क निर्माण के लिए प्रकलित राशि 94 लाख 2 हजार 174 रुपए है. इसके अतिरिक्त नगर परिषद जमालपुर अंतर्गत डीडी तुलसी रोड में महंत चौराहा से नयागांव दुर्गा स्थान तक सड़क निर्माण के लिए 61 लाख 30 हजार 493 रुपए का प्राक्कलन किया गया है. जबकि डीडी तुलसी रोड के नयागांव दुर्गा स्थान से रेलवे पुलिया संख्या 02 तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 60 लाख 71 हजार 718 रुपए का प्राक्कलन किया गया है. इस प्रकार जमालपुर की दोनों प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए 3 महीने की अवधि निर्धारित की गई है. बताया गया है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निविदा सूचना 13 जून को जारी किया गया है. जबकि 15 से 7 जुलाई तक टेंडर कागजात डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं 16 जुलाई तक निविदा अपलोड किया जा सकता है. इसी प्रकार 19 जुलाई को निविदा खोली जाएगी. बताया गया कि जुबली वेल से सदर बाजार होते हुए गेट संख्या 6 तक की सड़क का निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कराया जाएगा. जबकि डीडी तुलसी रोड का निर्माण नगर परिषद आंतरिक संसाधन से करायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है