ई-रिक्शा लूट कांड में शामिल लूटेरा नासिर गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समीप छापेमारी कर मो नासिर को गिरफ्तार किया.
लूटी गयी ई-रिक्शा को पुलिस पहले ही कर चुकी है बरामद, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समीप छापेमारी कर मो नासिर को गिरफ्तार किया. जो ई-रिक्शा लूट कांड में शामिल था और सुजावलपुर गांव का रहने वाला है. उसने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर लिया. गिरफ्तार लूटेरा को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सुतुरखाना निवासी मो. साबिर ने 1 अप्रैल 2024 को शिकायत दर्ज करायी कि अपराधियों ने उसका ई-रिक्शा लूट लिया. प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया. पुलिस अनुसंधान में सुजावलपुर निवासी मो नासिर द्वारा लूट कांड को अंजाम देने की बात सामने आयी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि मो नासिर सदर प्रखंड कार्यालय के पास आया हुआ है. पुलिस ने वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा ई-रिक्शा को पूर्व में बरामद किया जा चुका है. गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त मो नासिर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है