तीन वारंटी सहित लूटकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

प्रखंड थाना क्षेत्र के कोरियन गांव से तीन वारंटी व मामई गांव से लूट कांड का एक अभियुक्त को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:12 PM

असरगंज. प्रखंड थाना क्षेत्र के कोरियन गांव से तीन वारंटी व मामई गांव से लूट कांड का एक अभियुक्त को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि कोरियन गांव से शनिवार की रात्रि तीन वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वारंटी में स्व. बासु बिंद का पुत्र शोभन बिंद व शोभन बिंद का पुत्र पतो बिंद सहित गोविंद बिंद का पुत्र रंजीत बिंद है. वहीं थाना क्षेत्र के गोरहो गांव के समीप टीपर चालक से मारपीट कर रुपये व मोबाइल लूट कांड के अभियुक्त ममई गांव निवासी सुबोध यादव के पुत्र कुंदन यादव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया.- अज्ञात चोरों ने बंद दुकान में की चोरी हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक के समीप अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले भाग के एसबेस्टस उखाड़ कर दुकान में चोरी कर ली. इसमे गल्ला में रखा नकद पांच हजार रुपये और जमीन का दो एग्रीमेंट पेपर, एटीएम कार्ड चोरी कर ली. मामले को लेकर कन्हैया टोला निवासी दुकानदार संदीप कुमार साह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि 29 जून की रात अज्ञात चोरों ने मेरे हाट दुर्गा स्थान के समीप मेरे चावल और गुड़ की दुकान के ऊपर एसबेस्टस उखाड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गल्ला में रखा नकद पांच हजार रुपये और जमीन का दो एग्रीमेंट का पेपर, एटीएम कार्ड चुरा लिया. रविवार की सुबह जब मैं दुकान पहुंचा तो दुकान की हालत देखकर चोरी की जानकारी लगी. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रास्ता विवाद में मारपीट, महिला घायल तारापुर. प्रखंड थाना क्षेत्र के भगलपुरा गांव में रास्ता के विवाद में पडोसी ने महिला का पैर तोड़ दिया. इसे लेकर पीड़िता भगलपुरा गांव की अखिलेश्वर झा की पत्नी गीता देवी ने थाने में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि 29 जून को मदन मोहन झा, प्रफुल्ल झा, पूनम देवी, इंदु देवी, रूपेश झा, उत्तम झा आदि ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके घर में घुसकर लूटपाट की. उसने बताया कि उसके घर के रास्ते को आम रास्ता बता कर लोग हड़पना चाहते हैँ. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. फरार आरोपित गिरफ्तार तारापुर. प्रखंड पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपित बिहमा निवासी संजय सिंह व अशोक सिंह को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान ने बताया कि दोनों 2019 कांड का आरोपित है. इसके लिए न्यायालय से आरोपित के विरुद्ध अजमानतीय वारंट निर्गत किया गया था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version