14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी से लूट कांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

नयारामनगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूटकांड का उद्भेदन करते हुए दो लुटेराें को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया.

मुंगेर. नयारामनगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूटकांड का उद्भेदन करते हुए दो लुटेराें को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया. जो थाना क्षेत्र के चिरैयाबाद निवासी साहिल कुमार एवं ढनमनी पाटम निवासी बॉबी उर्फ संजय कुमार है. जबकि अन्य दो लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया कि पांच जुलाई की शाम भारत फाइनेंसियल इन्कूलजन लि0 जमालपुर ब्रांच के मैनेजर मिथिलेश कुमार अहरा पाटम सेंटर से कलेक्शन का 1.49 लाख कैश लेकर लौट रहे थे. रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर उनसे राशि लूट लिया था. पीड़ित द्वारा इस संबंध में दो अज्ञात अपराधी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. छानबीन के दौरान यह पता चला कि घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी चिरैयाबाद निवासी साहिल कुमार एवं ढनमनी पाटम निवासी बॉबी उर्फ संजय को उसके घर से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उन दोनों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन दो अन्य लोगों ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. इसलिए लूट का रूपया चार लोगों में बांटा गया था. पुलिस लाइनर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

नयारामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक फाइनेंस कर्मी अपराधियों ने 1.49 लाख रूपया लूट लिया था. पीड़ित कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अपराधियों को शिनाख्त किया और लूटेरा साहिल और बॉबी उर्फ सजय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि लूट की राशि चार लोगों में बांटी गयी थी. जिसकी तालाश पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें