रेलवे क्वार्टर में घुसकर रेलकर्मी की पत्नी से हथियार के बल पर लाखों की लूट
गुरुवार की देर रात दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में अपराधियों द्वारा रेलवे क्वार्टर में घुसकर रेलकर्मी की पत्नी से हथियार के बल पर लाखों की लूट ने लोगों में भय व्याप्त कर दिया है.
जमालपुर. जमालपुर में वैसे ही पुलिसिया लापरवाही के कारण चोरी की घटना ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं गुरुवार की देर रात दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में अपराधियों द्वारा रेलवे क्वार्टर में घुसकर रेलकर्मी की पत्नी से हथियार के बल पर लाखों की लूट ने लोगों में भय व्याप्त कर दिया है. जबकि इस बीच पुलिस केवल जांच में ही सिमटी है. जानकारी के अनुसार, दौलतपुर रेलवे कॉलोनी क्वार्टर संख्या 745 ए में रेलकर्मी कपिल कुमार अपनी पत्नी आरती कुमारी के साथ रहते हैं. गुरुवार की संध्या वह ड्यूटी पर चले गये. इस दौरान उनकी पत्नी घर में अकेले थी. इसी बीच करीब रात 8 बजे दो नकाबपोश अपराधी घर में घुसकर अंजली कुमारी को चाकू का भय दिखाकर 3:50 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात और 20 हजार रुपये नकदी के साथ अन्य सामान लूट लिया. रेलकर्मी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह देर रात अपने घर पहुंचा. इसके बाद इसकी जानकारी जमालपुर थाना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा जांच की गयी है. अबतक मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, भरी शाम रेलवे क्वार्टर में लूट की घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है