गांधीपुर के समीप ट्रांसफॉर्मर का एंगल दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण बरियारपुर ————————— मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर बरियारपुर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण में विद्युत ट्रांसफॉर्मर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. जबकि विद्युत ट्रांसफॉर्मर को पूर्व में ही विभाग द्वारा हटा लिया जाना था. लेकिन गांधीपुर में एक निजी विद्यालय के समीप विद्युत ट्रांसफॉर्मर एवं पोल सड़क निर्माण बााधा उत्पन्न कर रहा है और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. जानकारी के अनुसार गांधीपुर में सड़क एवं नाला के बीच ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है और ट्रांसफार्मर का एंगल तीन से चार फीट तक एनएच मार्ग पर निकला हुआ है जो दुर्घटना का कारण बन रहा है. सड़क चौड़ीकरण कार्य के बाद एवं इस ठंड के मौसम में कोहरा छाया रहेगा तो उस समय वाहन चालकों को ट्रांसफॉर्मर का एंगल दिखाई नहीं पड़ेगा और वाहन एंगल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा. जबकि इस ट्रांसफॉर्मर के समीप पूर्व में कई बार घटनाएं घट चुकी है. बावजूद विद्युत विभाग इसे हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं रहे हैं. ट्रांसफार्मर की ऊंचाई सड़क से मात्र दो फीट है. जिसमें 11 हजार वोल्ट का बिजली तार का भी कनेक्शन गया हुआ है. जिसके कारण वाहन चालकों, स्थानीय लोगों एवं मवेशियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस संदर्भ में ग्रामीण कई बार विद्युत विभाग को जानकारी दे चुके हैं. लेकिन अबतक ट्रांसफॉर्मर को हटाने में विभाग कोई पहल नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है