असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी रौशन हत्याकांड में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मृतक के परिजन से मिली जानकारी के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की. इसमें सामने आया कि रौशन हत्याकांड में उसके पड़ोस के रहनेवाले पूर्व वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने सादपुर व माधोपुर में भी लोगों से पूछताछ की. मालूम हो कि 20 दिन पूर्व लापता रौशन का की हत्या कर दी गयी थी. शव नया रामनगर थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व पाटम पहाड़ से बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने घटना में मुख्य भूमिका निभानेवाली मृतक की प्रेमिका मधु कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि आरोपित मधु के पति अंकुश उर्फ निरंजन कुमार यादव व हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने फरार दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
असरगंज. असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में थाना क्षेत्र के छोटी कोरियन गांव निवासी अभियुक्त धर्मदेव यादव व ममई गांव निवासी अजय यादव को गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो कि अभियुक्त अजय यादव राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार का भाई है. गिरफ्तार अभियुक्त पर पानी पटवन के विवाद में गांव के युवक मनीष कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है