महिला के प्रेम प्रसंग में रौशन की हत्या, 13 दिनों के बाद मिला था शव

नयारामनगर थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक पाटम से तीन किलोमीटर दूर बरघर पहाड़ से रविवार को मिली अज्ञात शव की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:22 PM

पाटम बरघर पहाड़ से रविवार को बरामद हुआ था शव, परिजनों ने कपड़ा, काड़ा व चप्पल से किया पहचान, असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव साह का पुत्र था रौशन, प्रतिनिधि, मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक पाटम से तीन किलोमीटर दूर बरघर पहाड़ से रविवार को मिली अज्ञात शव की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने शव की पहचान कपड़ा, हाथ में पहने काड़ा और चप्पल से की है. वह 16 दिसबंर को घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था. परिजनों ने पड़ोस की विवाहिता लड़की, उसके पिता और पति सहित अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

16 दिसंबर को निकला था घर, बरघर पहाड़ पर मिला शव

असरगंज थाना क्षेत्र के मासुमगंज सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह का 21 वर्षीय पुत्र रौशन के मोबाइल पर 16 दिसंबर की सुबह 11 बजे किसी का कॉल आया. इसके बाद वह घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकल गया. जिसके बाद वह लौट कर नहीं आया. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. रिश्तेदारों के यहां फोन कर जानकारी लिया, लेकिन वह नहीं मिला. 18 दिसंबर को परिजनों ने असरगंज थाना में लिखित शिकायत किया. इधर 29 दिसंबर को नयारामनगर थाना पुलिस ने कन्हैयाचक पाटम से तीन किलोमीटर दूर बरघर पहाड़ से एक युवक का अज्ञात शव बरामद किया. जिसकी तस्वीर पुलिस ग्रुप में डाला. इसके बाद असरगंज थाना पुलिस ने सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह को सूचना दिया. परिजनों ने उसके चप्पल, कपड़े और हाथ में पहने काड़ा से उसकी पहचान की. क्योंकि शव काफी खराब हो गया था. परिजनों ने कहा कि उसके चेहरे को थकूच दिया गया था. इस कारण चेहरे से शिनाख्त करना मुश्किल था.

प्रेम प्रसंग में रौशन की हुई हत्या

मृतक युवक का मोबाइल पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन जब उसके मोबाइल में लगे नंबर का कॉल डिटेल निकाला गया तो उस पर दो नंबर से कई बार रौशन की बात हुई थी. पुलिस ने जब नंबरों की पड़ताल की तो एक नंबर गांव के ही एक महिला का निकला. जो उसके पड़ोस की रहने वाली थी और दो वर्ष पूर्व कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी एक युवक से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. दूसरे नंबर की पड़ताल की तो वह नंबर महिला के पति का निकला. जिस समय रौशन घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था उस वक्त वही महिला के नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया था. इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक साजिश के तहत मोबाइल पर कॉल कर उसे 16 दिसंबर को हेरूदियारा या पाटम क्षेत्र में बुलाया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से नयारामनगर थाना क्षेत्र के बरघर पहाड़ पर फेंक दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक के पिता ब्रह्मदेव साह, माता उषा देवी और भाई-बहनों का पोस्टमार्टम हाउस के पास रो-रो कर बुरा हाल था. माता-पिता ने बताया कि उसे तीन लड़का और तीन लड़की है. एक बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है. रौशन तीसरे नंबर पर था. उसने इंटर तक की पढ़ाई की और दिल्ली के किसी कंपनी में काम करने लगा. 20 दिसंबर को वह दिल्ली वापस काम करने के लिए जाने वाला था, लेकिन गांव के ही दबंग ने अपनी बेटी व दामाद से मिल कर उसकी हत्या करवा दी. कुछ दिन पहले भी उससे गांव में उसका विवाद नाला बनाने को लेकर हुआ था. उसने धमकी दी थी कि वह उसके बेटे को मरवा देंगे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नयारामनगर थाना पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था. परिजनों ने शव का शिनाख्त रौशन के रूप में किया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. संभावना है कि किसी ने उसकी हत्या कर वहां फेंक दिया था. मृतक 16 दिसंबर से अपने घर से लापता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version