श्रावणी मेला के दौरान आरपीएफ रेल पुलिस से समन्वय स्थापित कर करेंगे ड्यूटी
श्रावणी मेला के दौरान रेलवे सुरक्षा बल रेल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर ड्यूटी करेंगे, ताकि सुल्तानगंज आने वाले श्रद्धालु कांवरिया को किसी प्रकार की परेशानी न हो. ये बातें शनिवार को मालदा के डिविजनल सिक्योरिटी कमांडेंट एके कुल्लू ने रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट में अधिकारियों और जवानों के साथ पुलिस मीटिंग करने के बाद कही.
प्रतिनिधि, जमालपुर. श्रावणी मेला के दौरान रेलवे सुरक्षा बल रेल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर ड्यूटी करेंगे, ताकि सुल्तानगंज आने वाले श्रद्धालु कांवरिया को किसी प्रकार की परेशानी न हो. ये बातें शनिवार को मालदा के डिविजनल सिक्योरिटी कमांडेंट एके कुल्लू ने रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट में अधिकारियों और जवानों के साथ पुलिस मीटिंग करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला आरंभ होने वाला है. श्रावणी मेला के दौरान मालदा डिवीजन के साहिबगंज लूप लाइन पर स्थित सुल्तानगंज तक रेल मार्ग से लाखों की संख्या में कांवरिया पहुंचते हैं. जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की होती है. ऐसे में रेल जिला जमालपुर के रेल पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर श्रावणी मेला के दौरान दोनों सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय स्थापित करने की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी रेल पुलिस अधीक्षक से सहयोग की अपेक्षा की गयी है. इसके अतिरिक्त भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड से गुजरने वाली जिन ट्रेनों पर रेल पुलिस की एस्कॉर्ट पार्टी लगाई जाती है, उनको और अधिक चौकस रहने की हिदायत दी गयी है. डीएससी ने पुलिस मीटिंग के बारे में बताया कि इसमें जमालपुर पोस्ट के लगभग तमाम अधिकारी और जवान शामिल हुए. इन अधिकारियों और जवानों द्वारा कई प्रकार की समस्या की जानकारी दी गयी. खासकर महिला कांस्टेबल और अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानी के बारे में जो कहा, उसको लेकर विभाग से बात कर तमाम परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. एक प्रश्न के जवाब में डीएससी ने कहा है कि जमालपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के लिए बने नए बैरक का उद्घाटन जून महीने में ही कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नवनिर्मित बैरक में फर्नीचर के कुछ काम शेष बच गये हैं. जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही यहां बेड और कुर्सी टेबल जैसे फर्नीचर के सामग्रियों को स्थापित कर दिया जायेगा. इसके बाद इस बैरक का उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर पोस्ट इंचार्ज मुकेश कुमार सपेट, जेआर मीणा, एसके दास, लक्ष्मी सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है