मुंगेर
अगर आप अपने मोबाइल पर विभिन्न एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा रखे हैं तो आपको मोबाइल के प्रति काफी सजग रहना होगा. ध्यान देना होगा कि मोबाइल चोरी व खोये नहीं. अगर ऐसा होता है तो साइबर फ्रॉड आपके खाते को खाली कर देगा. ऐसा ही एक मामला सोमवार को साइबर थाना मुंगेर पहुंचा. जिसमें ट्रेन में मोबाइल खोया था और खाते से 1.16 लाख की अवैध निकासी साइबर फ्रॉड ने कर लिया.वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी प्रकाश कुमार कुशवाहा ने साइबर थाना में सोमवार को एक आवेदन दिया. जिसमें उसने कहा कि वह मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. कुछ दिन पूर्व मेरा मोबाइल लखीसराय से मुंगेर आने के क्रम में ट्रेन में खो गया. जिसमें दो सीम कार्ड लगा था और उसमें एटीएम भी था. उसमें दोनों मोबाइल नंबर से मेरा दो बैंक खाता लिंक था. जिससे खोये मोबाइल के माध्यम व सीम से साइबर फ्रॉड ने 1.16 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली. बताया जाता है साइबर ठगों ने यूपीआई के माध्यम से ठगी किया है. साइबर थाना में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर साइबर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
मोबाइल खो जाने पर तत्काल उसे कराये ब्लॉक
साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि ट्रेन से मुंगेर आने के क्रम में पीड़ित प्रकाश का मोबाइल कहीं खो गया. जो किसी साइबर फ्रॉड के हाथ लग गया और उसने पीड़ित के खाते से यूपीआई के माध्यम से 1.16 लाख रूपया उड़ा लिया. उन्होंने कहा कि आजकल हमारे फोन में कई तरह की मोबाइल एप्लीकेशन होती है. इनमें ई-वॉलेट, मोबइाल बैंकिंग एप्स, बैंक खाते की जानकारी जुड़ी होती है्. इसलिए मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर सावधानी बरतनें की जरूरत है. तत्काल मोबाइल को ब्लॉक करायें और अपने सीम लॉक कराये, अपने उन सभी एकाउंटों का पासवर्ड तत्काल बदले दे जो उस मोबाइल में कॉन्फिगर्ड थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है