11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unique Theft: एक ऐसा चोर जो सीसीटीवी कैमरा तक चुरा ले गया साथ ही 8590 रुपये नगद, चार चांदी की बिछिया

Unique Theft: क्या आपने कभी इस चोर देखें हैं जो सीसीटीवी कैमरा तक चुरा ले जाए, ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के मुंगेर जिले से. हालांकि हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गये और दोनों चोर को पकड़ लिया .

Unique Theft: बरियारपुर थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान ब्रह्मस्थान में सोमवार की देर रात दो चोर चारी करने की नियत से पेड़ पर चढ़ कर पीछे के आंगन से घर में प्रवेश किया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में गृह स्वामी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात दो चोर विषहरी स्थान ब्रहमस्थान गांव निवासी ओमप्रकाश साह के घर दो चोर पेड़ पर चढ़कर उसके आगंन में प्रवेश किया और घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा.

Unique Theft: शोर मचाने पर पकड़े गए चोर

इसी बीच गृह स्वामी ओमप्रकाश साह की नींद खुल गई और उसने हल्ला करना शुरू दिया. हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग गये और दोनों चोर को पकड़ लिया और इसकी सूचना बरियारपुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोर ब्रह्मस्थान निवासी भोलू कुमार एवं रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 8590 रुपये नगद, चार चांदी का बिछिया, एक सीसीटीवी कैमरा के साथ एक छुरा एवं एक छुरी भी बरामद किया गया. इस मामले में गृह स्वामी ओमप्रकाश साह ने दोनों चोर के विरुद्ध चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें