19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में पंजीयन नहीं होने पर हंगामा, छात्राओं का एक वर्ष हो गया बर्बाद

छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर लगाया लापरवाही का आरोप, जनप्रतिनिधियों ने डीपीओ से की कार्रवाई की मांग

बरियारपुर. उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू कल्याणपुर में इंटर में नामांकित 22 छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. सत्र 2023 -25 के लिए इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने 22 छात्रों का नामांकन लिया था, लेकिन प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण इंटर बोर्ड में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. इसके विरोध में छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय में हंगामा किया. जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक ने छात्राओं का इंटर 11वीं में नामांकन तो कर लिया, लेकिन इंटर बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया. ऐसी परिस्थिति में छात्राओं को एक बार फिर 11वीं की पढ़ाई करनी होगी और उनका एक वर्ष बर्बाद हो जायेगा. जबकि द्वितीय वर्ष में प्रोन्नति के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा भी ली गयी और छात्राएं परीक्षा में शामिल भी हुई. लेकिन अब उन्हें बताया जा रहा है कि इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया है. इसे लेकर छात्राओं के अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचे और हंगामा किया. वहीं हंगामा की सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधि विकास दुबे ने डीपीओ आनंद वर्मा से बात की और सारी बातों से अवगत कराया. इस पर डीपीओ ने आश्वासन दिया कि दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रधानाध्यापक रमाशंकर सिंह ने बताया कि इंटर में नामांकन के बाद सत्यापन कराया जाता है. तब छात्र इंटर के द्वितीय वर्ष में नामांकित होते हैं. मैंने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया, लेकिन सत्यापन नहीं हो पाया. जनप्रतिनिधि विकास दुबे, पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, अभिभावक दिलीप ठाकुर, चंदना कुमारी, अभिषेक कुमार, सुनील मंडल, पप्पू साव समेत अन्य ने कहा कि सभी छात्राओं से नामांकन में जो पैसा लिया गया था उसे वापस किया जाये और प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें