Munger news : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से जांच बंद, रोगी परेशान
मरीजों को बाहर से करानी पड़ रही जांच, हो रहे आर्थिक दोहन के शिकार
मुंगेर. सदर अस्पताल को भले ही इस साल 100 बेड का अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल मिल जायेगा, लेकिन अस्पताल की बदहाल व्यवस्था मरीजों के लिए परेशानी बनी रही. शुक्रवार को ही सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने के कारण जांच बंद हो गया. इसके कारण शनिवार को भी यहां जरूरतमंद रोगियों का अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पाया. सदर अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड जांच मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण जांच शुक्रवार से ही बंद है. हालांकि इसके लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच केंद्र के बाहर सूचना चिपका दिया गया है. इधर, शनिवार को अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंचे कई मरीजों तथा वार्ड में भर्ती मरीज जांच बंद रहने के कारण परेशान रहे. जबकि जरूरतमंदों को आखिरकार पैसे खर्च कर बाहर से जांच करना पड़ा. शनिवार को इंजीनियर मशीन ठीक करने पहुंचे, लेकिन शाम तक मशीन ठीक नहीं होने के कारण सोमवार को भी जांच आरंभ होने पर संसय बना हुआ है.
परेशान रहे मरीज
शनिवार को छह वर्षीय मो असहर रहमत को लेकर उसके पिता अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंचे, जहां जांच बंद रहने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में आये दिन जांच बंद ही रहता है. जिसके कारण बाहर से जांच करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल का जांच रिर्पोट भी सही नहीं रहता है. पिछले माह उनके द्वारा पुत्र का सीबीसी जांच कराया गया. जिसमें उसका प्लेटलेटस काउंट 23 हजार तथा हीमोग्लोबिन 7.5 दिखाया गया. जबकि बाहर से जांच कराने पर प्लेटलेटस काउंट 2.30 लाख तथा हीमोग्लोबिन 12.6 था. अब ऐसे में किस रिर्पोट पर भरोसा करें पता नहीं चलता है. वहीं महिला वार्ड में भर्ती 60 वर्षीय धर्मा देवी के पति डोमन यादव ने बताया कि उसकी पत्नी को चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच लिखा गया. शुक्रवार को जांच केंद्र गया तो बंद था, जिसके कारण अब बाहर से 1600 रुपये देकर जांच कराना पड़ा है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है