हवेली खड़गपुर. ससमय इपीएफ, मानदेय भुगतान एवं पोशाक की मांग को लेकर नगर परिषद, खड़गपुर के सफाइकर्मी बुधवार को हड़ताल पर चले गये. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी और शहर के साथ विभिन्न वार्डाें में जहां-तहां कचरा पसरा रहा. सफाइकर्मियों के हड़ताल से नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के मोहल्ले में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया. वहीं चौक-चौराहे पर गंदगी पसरी रही और कूड़े से उठ रहे बदबू से लोग परेशान रहे. मुख्य बाजार में पसरी गंदगी के बीच लोगों को सब्जी और खाने-पीने के सामानों की खरीदारी करनी पड़ी. गौरतलब है कि नववर्ष की शुरुआत के साथ ही सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे. अब एक बार फिर सफाई इपीएफ भुगतान एवं पोशाक की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. जबकि सफाई एजेंसी द्वारा महिला-पुरुष सफाइकर्मियों को पोशाक देने पर विचार किया गया है और एक टेलर के पास नाप भी दिलाया गया है. सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य कराने वाली एजेंसी सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.
कहते हैं मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने बताया कि ईपीएफ को लेकर सफाईकर्मियों ने हड़ताल किया है. उन्होंने बताया कि ईपीएफ 22 तारीख को जमा होता है. जिसकी राशि 10 दिनों बाद ही अपडेट होती है. ऐसे में सफाईकर्मियों को थोड़ा कागजी प्रावधान को समझना चाहिये. उनकी ईपीएफ राशि का भुगतान कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है