8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 15 से शुरू होगी सुरक्षित सफर की सुविधा

महिला सुरक्षा को लेकर नयी पहल

मुंगेर. बिहार पुलिस महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए नयी पहल के तहत ””सुरक्षित सफर”” सुविधा की योजना लायी है. इसकी शुरूआत पटना सहित छह जिलों में हो गयी है. अब मुंगेर में भी 15 सितंबर से सुरक्षित सफर सुविधा की शुरूआत हो जायेगी. इसके शुरू होने से जिले की महिलाओं व लड़कियों की यात्रा सुरक्षित हो पायेगी.

डायल 112 पर कॉल करते ही सफर के दौरान मिलेगी सुरक्षा

महिलाओं की यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए सुरक्षित सफर सुविधा की शुरूआत कर दी गयी है. महिलाएं 112 पर कॉल कर इस निःशुल्क 24 घंटे की सेवा का लाभ उठा सकती हैं. अगर कोई महिला, लड़की या स्कूल व कॉलेज की छात्रा अकेली ऑटो, ई-रिक्शा व किराये की गाड़ी से सफर कर रही है. इस दौरान वह खुद को असुरक्षित महसूस करेगी, तो उनको डायल-112 पर कॉल करना होगा. कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी को अपने बारे से पूरी जानकारी देनी होगी कि आप कौन हैं और कहां से हैं और कहां जाना है. आप जिस ऑटो या गाड़ी में सफर कर रही हैं उस गाड़ी का नंबर और अगर संभव हो तो ड्राइवर का डिटेल भी अपने मोबाइल नंबर से उपलब्ध करा दें. इसमें बाद कंट्रोल रूप से आपको एक सीक्रेट कोड मिलेगा. आपसे हर 15 मिनट पर डायल 112 से संपर्क किया जायेगा. डायल 112 आपसे यह पूछेगा कि आपकी यात्रा सुरक्षित तो हैं ना… अगर आपने ना में जवाब दिया तो तत्काल उस रास्ते पर तैनात डायल 112 में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आपके पास भेज दिया जायेगा. जो आपकी यात्रा के दौरान हुई परेशानियों को न सिर्फ समझेंगे, बल्कि तत्काल कार्रवाई भी करेंगे.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि डीजीपी ने महिलाओं को यात्रा के दौरान डायल 112 के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर नयी पहल की है. जिसका नाम सुरक्षित सफर है, जो डायल 112 पर मदद मांगने वाली यात्रा कर रही महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगी. इसकी शुरूआत कुछ जिलों में हो चुकी है. 15 सितंबर से इस सुविधा को पूरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा. मुंगेर की महिला, लड़की, कॉलेज व स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ 15 सितंबर से मिलना शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें