बिना निबंधन के चल रहा साई इमरजेंसी व मां अल्ट्रा सेंटर

तारापुर अनुमंडल में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व पैथोलॉजी में जांच के नाम पर अधिक राशि वसूले जाने की खबर समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 10:50 PM

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर अनुमंडल में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व पैथोलॉजी में जांच के नाम पर अधिक राशि वसूले जाने की खबर समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गयी है. बुधवार को तारापुर व असरगंज में श्री साई इमरजेंसी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पीटल व असरगंज के मॉ अल्ट्रा सेंटर की जांच जिला व अनुमंडल द्वारा गठित धाबा दल द्वारा किया गया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ ध्रुव कुमार के नेतृत्व में धाबा दल की टीम ने साई इमरजेंसी व मां अल्ट्रा सेंटर की जांच की तो किसी के पास निबंधन नहीं था. इस दौरान साई इमरजेंसी के स्टाफ ने बताया कि नर्सिंग होम के निबंधन के लिए आवेदन किया गया है, जबकि फिजियोलोजी से एमडी व ऐनीथिसिया के चिकित्सक हैं. अस्पताल में चलाये जाने वाले पैथोलैब का भी निबंधन नहीं था. बोर्ड में लिखे शिशु रोग विशेषज्ञ की भी डिग्री नहीं थी. जबकि मरीजों को देने वाले पर्ची में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल लिखा था. इस पर धावा दल ने कहा कि जब आपके अस्पताल में अन्य विभाग के चिकित्सक नही हैं तो यह पैड आपको उपयोग नहीं करना है. जबकि असरगंज के मां अल्ट्रा सेंटर की जांच के दौरान संचालक मौजूद नहीं थे. जहां धाबा दल को घंटों इंतजार करना पड़ा, लेकिन संचालक नहीं आये और न ही निबंधन से संबंधित कोई कागजात दिखाया गया. जिसकी रिपोर्ट सीएस को सौंपी जायेगी. धावा दल में अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ बिंदु कुमारी, डाॅ परवेज अख्तर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी देवेंदु आलोक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version